किसी काम को शुरू करने से
पहले उसके पुरे न होने का
डर ।।
एक विद्यार्थी को साल भर पढ़ने के
बाद भी एग्जाम में फैल होने का
डर।।
व्यापार चलाते हुये व्यापारी को
व्यापार में नुकसान होने का
डर ।।
माता पिता को बच्चे के भविष्य का
डर ।।
वैसे तो यहाँ केवल 2 शब्द हये “डर”
लेकिन किसी के दिलो दिमाग में घर कर जाये
तो यह उस इंसान की ज़िंदगी को तबाह कर सकता है ।।
कहा था न दोस्त ..
यू दर्द देते हुए छोड़ के मत जाना ,
मुझे बेशक बता देना ,
तुझे मुझसे अब प्यार नहीं,
तुम मुझे अब छोड़ना चाहती हो,
तुम्हे किस बात का डर था,
क्या में तुम्हे जाने नहीं देता ,
तुम्हारा रास्ता रोक लेता ,
अरे पगली प्यार में कभी ज़बरदस्ती नहीं होती,
जिसे रास्ता बदलना हो उसे रास्ता बदलने में,
जिसे मोहब्बत से निकलना हो उसे मोहब्बत से निकलने में,
न कोई रोक पाया है,
न कोई रोक पायेगा ,
फिर तुम्हे किस बात डर था,
मुझे बेशक बता देते ,
अब नही होता प्यार मुझसे,
मै ज़िन्दगी भर एक तरफ़ा ही प्यार कर लेता ,
कोई दुआ देता ,
कम से कम यू बर्बाद न होता,
मेरे साथी ये हकीकत है,
तुम्हारे बाद मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं,
तू मेरे पास थी ,
मै तुझे खोने से डरता था,
अब नींद नही आती ,
अब सोने से डरता हूँ,
कहा था न दोस्त,
यू दर्द देते हुए छोड़के मत जाना ,
कम से कम एक दूजे के दिल में तो रहते……….😢😢😢😢
आज मै कुछ कहना चाहता हूँ दोस्तों ,
आप लोगो से आपकी सबसे क़ीमती चीज माँगना चाहता हूँ ,
इंसान के अंदर छुपे दर्द को समझो ,
उस गरीब को समझो यार …….
आज ना आप सभी के अंदर एक भूख होगी ,
कुछ करने की कुछ बनने की भूख ,
लेकिन एक दिन ऐसा आएगा ,
आपकी ज़िन्दगी में जब आपके पास बहुत होगा , जितनी आपकी जरूरत है ,
उस दिन ,
उस दिन अगर आपको कोई भूखा मिलेगा न ,
उसकी मदद कर देना यार ……..🙏🙏🙏🙏
क्या यही प्यार है ?
किसी ऐसे शख्स के लिए अपनी ज़िंदगी ख़त्म कर देना,
जिसने हमें कभी प्यार ही न किया हो ।
कैसा प्यार है ये…
जिसमे हम दर्द देने वाले को अपनी ज़िंदगी तोहफे में दे रहे है।
क्या उसके सिवा हमें कोई प्यार नही करता ,
नहीं हम कैसे भूल सकते है ,
इस हकीकत को कोई है ,
जिसकी ज़िन्दगी हम है,और हमारी ज़िन्दगी उनकी अमानत है।
कैसे भूल सकते है आखिर हमारी पहेली साँस से उनकी आखरी साँस तक प्यार ही प्यार बसा है ।
हमारा सच्चा प्यार ये नहीं दोस्तों ….
हमारे सच्चे प्यार है हमारे माता पिता ….
जिन्होंने हमें बचपन से पाला है ।
प्यार से हर खुशियाँ दी ।
प्यार से वो है हमारा सच्चा प्यार ,
जिन्होंने हमारे हर दुःख को दर्द को हमसे बढ़कर महसूस किया ।
वो हैं सच्चा प्यार हमारे लिए ।
वो सब कुछ किया ।
जो उनके बस में था ।
इस दुनिया में कही प्यार है तो
वो हमारे माता पिता है
वो हमारे माता पिता है………….।।।।
Hum dost bane
Acche dost bane
Tum muje acche Lage
Hum tumhe acche Lage
Tumne hame chah
Humne tumhe chah
Na Tum ekrar Kar paye
Na hum ekrar Kar paye
Is beech
Duriya badi fasle bad gaye
Karib hote huye bhi
Dur ho gaye
Is beech kabhi
Tumhe yaad Na Kiya
Kyoki hum tumhe
Bhul hi nahi paye
Ab hum saath hye
Phir bhi ye fasla
Kuch jayda lag raha hye
Janta hu…
Ye bahana u hi nahi
Hakikat to ye hye ki tum
Hamse milna hi nahi chahate